गुप्तांग के बाल साफ करना चाहिए या नहीं | Guptang ke baal hatana chahiye ya nahi | Boldsky

2020-12-04 3,645

As soon as we step on the threshold of puberty, the body changes. One of these changes is the hairs on the which are thick, curved and short which is called hair. hair is found in both boys and girls. They have their own importance because they protect against STI (Sexually Transmitted Infection) and bacterial infection. Many women and men believe that the hair should not be shaved as it gives them protection from many diseases. At the same time, some people believe that shaving gives them a feeling of cleanliness. So let's know what is the importance of hair in our body and should we shave it or not?

जैसे ही हम यौवन के दहलीज पर कदम रखते हैं तो शरीर में बदलाव आने लगते हैं। इन बदलावों में से एक होता है गुप्तांगों पर बाल आने लगते हैं जो मोटे, घुमावदार और छोटे होते हैं जिसे प्यूबिक हेयर कहते हैं। प्यूबिक के बाल लड़के और लड़कियों दोनों में होते हैं। इनका अपना अलग ही महत्‍व है क्‍योंकि यह STI (Sexually Transmitted Infection) और बैक्‍टीरियल इंफेक्‍शन से सेफ़ रखते हैं। बहुत सी महिलाओं और पुरुषों का मानना है कि प्‍यूबिक हेयर को शेव नहीं करना चाहिये क्‍योंकि इससे उन्‍हें कई बीमारियों से सुरक्षा मिलती है। वहीं कुछ लोग मानते हैं कि शेव करने से उन्‍हें साफ-सुथरा होने का एहसास मिलता है। तो आइए जानते हैं कि प्यूबिक हेयर का हमारी बॉडी में क्या महत्व है और इसे शेव करना चाहिये या नहीं?

#GuptangKeBaalHatanaChahiyeYaNahi

Videos similaires